वाराणसी
मंदिर-मस्जिद पर एक साथ चला बुलडोजर
वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम के निर्देश पर बुधवार को राजस्व टीम संग पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीम ने रामनगर के पास बुलडोजर से चिह्नित अवैध निर्माण को गिरा दिया। रामनगर थाने के पास स्थित हैदर अब्बास मस्जिद और ग्वाल मंदिर भी ध्वस्तीकरण की जद में आ गए।
दरअसल, हाईवे और रिंग रोड से शहर के अंदर आने वाली छह सड़कों के चौड़ीकरण में बाधा पहुंचा रहे भवनों को ध्वस्त करने से पहले इन सभी भवनों के साथ मंदिर और मस्जिद प्रबंधन के साथ में कई बार बैठक संपन्न हुई। वे समय मांगते रहे। इसके चलते परियोजना समय पर पूरी नहीं हो पा रही थी।

बुधवार को प्रशासनिक अमला ने रामनगर पुलिस थाने के पास ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान मस्जिद तोड़े जाने का कुछ लोग विरोध करने लगे। उनका कहना था कि मस्जिद खाली करने के लिए कुछ समय दिया जाए। वे लोग खुद तोड़ने की बात करने के अलावा मस्जिद के पीछे खाली पड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जमीन मस्जिद को देने की मांग करने लगे।
मौके पर मौजूद एसडीएम सदर सार्थक अग्रवाल और एसीपी कोतवाली अमित पांडेय व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना था कि पांच महीने से समय दिया जा रहा है लेकिन आप लोग प्रशासन की बातों को गंभीरता से न लेकर बहानेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने मस्जिद से सामान हटाने के लिए डेढ़ घंटे का मोहलत दी।इसके बाद मंदिर और मस्जिद से मूर्ति और सामान हटाए जाने के बाद एक साथ दो बुलडोजरों से मस्जिद और ग्वाल मंदिर के उन हिस्सों को ढहा दिया।
