वायरल
मंदिर का पुजारी शिवमनाथ निकला सनव्वर हुसैन, ऐसे हुआ खुलासा
बिजनौर। शिव मंदिर में पुजारी बनकर रह रहे मुस्लिम युवक को पुलिस ने पकड़ा है। छह साल पहले उसने धर्म परिवर्तन किया। फिर मंदिरों में पूजा-पाठ करने लगा। शेरकोट के तिपरजोत गांव के शिवमंदिर में छह महीने से शिवमनाथ नाम से रह रहा था। ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने पुजारी का आईडी देखा। जिसमें उसका नाम सनव्वर हुसैन लिखा था। ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी ने खुद को रामपुर का निवासी बताया। जबकि उसके आधार कार्ड में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर का पता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तिपरजोत गांव के लोगों का कहना है कि मुस्लिम युवक सनव्वर हुसैन गांव के शिव मंदिर में छह महीने से रहकर पूजा पाठ करता था। उसने अपना धर्म या धर्म परिवार की बात किसी को नहीं बताई थी। गांव के लोगों को पिछले कुछ दिनों से उस पर शक हुआ। ग्रामीणों ने मंगलवार को उसे अपनी आईडी दिखाने को कहा। पहले वह आना-कानी करने लगे। जब ग्रामीणों ने बहुत प्रयास किया तो उसने अपनी आईडी दिखाई। आईडी पर नाम देखते ही गांव के लोग हैरान रह गए।ग्रामीणों का कहना है कि आईडी में उसका नाम सनव्वर हुसैन पुत्र अफसर अली लिखा था। गांव के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस गांव पहुंची और सनव्वर को पकड़ कर थाने लाई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।आरोपी के पास कई ऐसी तस्वीरें हैं, जिसमें वह कभी मजार पर खड़ा दुआ कर रहा है। कभी मंदिरों में भगवा चोला पहन काम करता दिखाई दे रहा है। आरोपी इससे पहले ग्राम नागरपुर खड़कसेन और नगीना क्षेत्र के कई मंदिरों में पुजारी बन रह चुका है।आरोपी सनव्वर ने पुलिस पूछताछ में बताया। वह साल 2018 में इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना चुका है। इससे पहले नगीना क्षेत्र के कई मंदिरों में महाराज के तौर पर भी काम कर चुका है। सीओ अफजलगढ़ अंजनी कुमार ने बताया- पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह रामपुर जिला के स्वार थाना क्षेत्र के मसवासी गांव का रहने वाला है। साल 2018 में इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपना चुका है। कई स्थानों पर मंदिरों में रह चुका है।उसके पास जो आधार कार्ड मिला है, उसमें उसका नाम पता उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के कुंडा का दर्ज है। इस सूचना की पुष्टि उसके परिजनों ने भी की है। रामपुर में उसकी कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं मिली है।
