वाराणसी
मंडुआडीह: गार्ड रूम में दो लोगों का शव मिलने से मची सनसनी,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
वाराणसी। मंडुआडीह थाना अंतर्गत चांदपुर क्षेत्र के इंडस्ट्रियल स्टेट में संदिग्ध परिस्थितियों में दो लोगों का शव मिला। जिसमें एक शव की शिनाख्त सचाऊ पाल के तौर पर हुई। वहीं दूसरे शव की पहचान प्रेम सिंह के तौर पर हुई है। घटना स्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक प्रेम सिंह चांदपुर इंडस्ट्रियल में गार्ड की नौकरी करते थे। सूचना पर पहुंचे प्रेम सिंह के बेटे राघवेन्द्र ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मंडुआडीह थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। यदि वह हत्या होगी, तो सीसीटीवी फूटेज से सामने आ जाएगा। आशंका है कि दोनों ने रूम हीटर जलाया होगा, जिससे निकले कार्बन मोनो ऑक्साइड से मौत हो गई होगी। फ़िलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर हो पाएगा।