गाजीपुर
मंडलीय बैडमिंटन प्रतियोगिता : गाजीपुर की बालिका टीम बनी विजेता, बालक टीम उपविजेता
नंदगंज (गाजीपुर)। उत्तर प्रदेश में माध्यमिक विद्यालयों की मंडलीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन चंदौली में पॉलिटेक्निक कॉलेज के इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। इसमें गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर तथा वाराणसी की जनपदीय विजेता टीमों ने भाग लिया। चकिया विधायक सहित कैलाश आचार्य ने आयोजन का शुभारंभ फीता काटकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए प्रेरित किया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-19 बालिका वर्ग के फाइनल में गाजीपुर एवं चंदौली के मध्य खेला गया। जिसमें गाजीपुर के शहीद स्मारक इंटर कालेज नंदगंज की छात्रा खुशी व काजल विश्वकर्मा विजेता एवं चंदौली की टीम उपविजेता रही। इसी प्रकार बालक वर्ग में चंदौली की टीम विजेता एवं गाजीपुर के शहीद स्मारक इंटर कालेज नंदगंज के छात्र राहुल व प्रिंस उपविजेता रहे।
प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता छात्र-छात्राओं का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। शहीद स्मारक इंटर कालेज के मंडलीय विजेता और उपविजेता छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय राज व प्रबंधक सुनील सिंह ने माला पहनाकर उत्साहवर्धन तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के द्वय खेल प्रशिक्षक जितेन्द्र राम व हरिश्चन्द्र राम को भी सम्मानित किया गया।
