गाजीपुर
मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता : पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय सिंगेरा के छात्रों का जलवा
गाजीपुर। मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में गाजीपुर जनपद की ओर से खेलते हुए पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय सिंगेरा के छात्रों ने पूरे वाराणसी में शानदार प्रदर्शन किया। ऊंची कूद में विनय कुमार यादव ने द्वितीय स्थान तथा गोला फेंक में समीर अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस खेलकूद प्रतियोगिता में वाराणसी प्रथम स्थान तथा गाजीपुर द्वितीय स्थान पर रहा। छात्रों ने अपनी जीत का श्रेय विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव शंकर मौर्य के प्रयासों तथा अपनी मेहनत को दिया।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर डॉ. उपासना रानी वर्मा ने सभी छात्रों तथा अध्यापकों को बधाई दी। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय से सेवठा के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार, शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजबली, अमित कुमार तथा जिला व्यायाम शिक्षक अश्वनी राय उपस्थित रहे।
