मिर्ज़ापुर
मंडलीय चिकित्सालय में 24 घंटे सीटी स्कैन की सुविधा शुरू

मिर्जापुर। मंडलीय चिकित्सालय में मरीजों की बढ़ती आवश्यकताओं को देखते हुए विभागीय स्तर पर सुविधाएं बढ़ाने के प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में सोमवार को पुरानी इमरजेंसी यूनिट में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन का संचालन शुरू कर दिया गया।
इस संबंध में प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. श्रीवास्तव व डॉ. सुनील सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इससे मिर्जापुर मंडल के तीनों जिलों मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही के मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी।
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्वांचल क्षेत्र में इस प्रकार की सीटी स्कैन मशीन पहली बार लगाई गई है। मशीन के संचालन के लिए अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की भी नियुक्ति कर दी गई है, जिससे इसके सुचारु रूप से संचालन में कोई बाधा नहीं आएगी।
मशीन चालू होते ही इसका सफल परीक्षण भी किया गया। पहला सीटी स्कैन रोहित नामक मरीज का किया गया, जिसमें दिमाग में खून का थक्का (ब्लड क्लॉट) पाया गया। तुरंत उपचार शुरू कर दिया गया, जिससे उसकी स्थिति में सुधार देखा गया।
अस्पताल प्रशासन का मानना है कि इस सुविधा से आकस्मिक परिस्थितियों में तेजी से निदान और इलाज संभव होगा, जिससे मरीजों की जान बचाने में सहायता मिलेगी।