Connect with us

वाराणसी

मंडलायुक्त ने हरिश्चन्द्र घाट पुनर्विकास के कार्यों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Published

on

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने शनिवार को हरिश्चंद्र घाट पर हो रहे पुनर्विकास के कार्यों का निरीक्षण किया तथा प्रस्तावित मॉडल में कुछ परिवर्तनों को विशेष ध्यान देने को कहा, जिससे की जनता को सहूलियत हो सके। उन्होंने गतिमान कार्यों को निर्धारित समयावधि के भीतर पूरा करने को भी निर्देशित किया।

मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न दिशा-निर्देश दिये जिसमें, कार्य की प्रगति में तेजी लाने के लिए दिन के समय ट्रांजिट मिक्सर वाहन और अन्य निर्माण वाहन पास की अनुमति जारी करने की बात कही। घाट पर आने वाले आगंतुकों के लिए परिसर के निर्माण के बाद 22 फीट का पहुंच मार्ग बनाया जायेगा।

मंडलायुक्त ने घाट के आसपास मौजूद पेड़ों को संरक्षित करने और उनकी सुरक्षा के लिए चबूतरे का निर्माण कार्य कराने को निर्देशित किया।‌ साथ ही साथ पूरे परिसर को हरियाली का स्वरूप देने के लिए‌ जहां भी संभव हो वहाँ अतिरिक्त वृक्षारोपण करने के लिए निर्देशित किया।

इसके अलावा उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि, सभी ट्रांसफार्मर को भवन के प्रथम तल स्तर पर सड़क किनारे शिफ्ट किया जाएगा। सीवर पंपिंग स्टेशन डीजी, डीजी पैनल और पैनल रूम को पहले निर्धारित टॉयलेट एरिया के पास शिफ्ट किया जाएगा और टॉयलेट को पूर्व निर्धारित एसटीपी पंप पैनल रूम के पास शिफ्ट किया जायेगा। सीवर पंपिंग स्टेशन पैनल और डीजी रूम के लिए सड़क के किनारे से प्रवेश प्रदान किया जाये ताकि सभी कार्य बाहर की तरफ़ से ही संचालित किए जा सकें।

पहली मंजिल के स्तर पर बाहरी तरफ (सड़क के किनारे) पैरापेट दीवार का निर्माण किया जायेगा जिसके पीछे ट्रांसफार्मर छत पर रखे जाएँगे।

Advertisement

गौरतलब है कि, इस प्रोजेक्ट का निर्माण जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन (जिंदल ग्रुप) द्वारा कराया जा रहा है जिसकी कार्यदायी संस्था ब्रिजटेक इन्फ्राविजन है। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्या, कार्यदायी संस्था के अंबरीश मिश्रा, योगेन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa