Connect with us

मिर्ज़ापुर

मंडलायुक्त ने पर्यटन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में दिये सख्त निर्देश

Published

on

मिर्जापुर। विन्ध्याचल मंडल के मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में पर्यटन विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चंद्र, प्रभागीय वनाधिकारी मिर्जापुर अरविंद राज मिश्र, प्रभागीय वनाधिकारी कैमूर, सहायक क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अरविंद राय, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने मिर्जापुर में चल रहे पर्यटन विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। मां विन्ध्यवासिनी देवी मंदिर के पास आर्ट वर्क गैलरी के तहत 30 मूर्तियों की स्थापना की योजना पर चर्चा हुई, जिसमें से 20 मूर्तियों का चयन हो चुका है और अप्रैल के पहले सप्ताह में स्थापित की जाएंगी, जबकि शेष 10 मूर्तियों को माह के अंत तक स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि नवरात्रि से पूर्व सभी मूर्तियों की स्थापना सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालु इन्हें देख सकें।

अष्टभुजा के पास मोतिया तालाब के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य की 80% भौतिक प्रगति पूरी हो चुकी है। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को शेष धनराशि की मांग के लिए उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने के निर्देश दिए। तहसील सदर के नेगुरा रिबई सिंह स्थित पौराणिक शंकर जी मंदिर में पर्यटन विकास कार्य 36% पूरा हो चुका है और मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।

Advertisement

नरायनपुर में बैंकुंठ महादेव स्थल पर पर्यटन विकास कार्य की प्रगति 10% बताई गई, जिसे समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए। विन्ध्याचल में शौचालय निर्माण के लिए 11 स्थानों का चयन किया गया है, जिसमें से एक स्थान पर निर्माण कार्य जारी है। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को सभी स्थलों का चिन्हांकन कराकर कार्य शीघ्र प्रारंभ करने और नवरात्रि मेले से पहले इसे पूरा करने के निर्देश दिए।

चिन्दलिख गहरवार में हनुमान मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का 62% कार्य पूरा हो चुका है, जिसे तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए। दीवानघाट पर शौचालय, सांस्कृतिक संध्या एवं आरती मंच निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। विन्ध्याचल स्थित मां विन्ध्यवासिनी धाम के उत्तर दिशा में गंगा नदी के किनारे पक्का स्नान घाट और पाथवे निर्माण कार्य जून 2025 तक 70% पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। मंडलायुक्त ने मानसून से पहले अधिकतम कार्य पूरा करने पर जोर दिया।

Advertisement

सोनभद्र में सर्किट हाउस के पास ग्राम रोप में बाउंड्री वॉल और गेट निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसकी रिपोर्ट मांगी गई। हाथीनाला बायोडायवर्सिटी हॉटस्पॉट में इको टूरिज्म परियोजना के तहत उपलब्ध धनराशि का शत-प्रतिशत उपयोग हो चुका है, जिस पर मंडलायुक्त ने उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजकर अतिरिक्त धनराशि की मांग के निर्देश दिए।

भदोही में चल रही परियोजनाओं की भी बिंदुवार समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और जिलाधिकारी को व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण कर इसकी जांच करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाई गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page