Connect with us

पूर्वांचल

भ्रष्टाचार में लिप्त इंस्पेक्टर राजेश प्रताप सिंह समेत पूरी एसओजी टीम निलंबित

Published

on

रिपोर्ट – आफताब अंसारी

भदोही । भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने और एडीजी जोन वाराणसी की फटकार के बाद ऊंज थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह समेत एसओजी टीम के प्रभारी मो. शाबान को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही जिले की एसओजी की पूरी टीम को भी भंग करते हुए मामले की जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक डा. तेजवीर सिंह को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

बता दें कि प्रयागराज-ऊंज बार्डर सीमा पर गत दिनों में व्यापक पैमाने पर गांजा व पशु तस्करों को एसओजी टीम व ऊंज थाने की पुलिस ने पकड़ा था। उस दौरान मोटी रकम लेकर आरोपितों को छोड़ दिया गया। इसके अलावा कार्यों में लापरवाही का भी आरोप जवानों पर लग रहा था।

मामला प्रदेश सरकार व आला अधिकारियों तक पहुंचने के बाद विभागीय अधिकारियों के कान खड़े हो गए थे। शुक्रवार की शाम को जिले में अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी पीयूष मोर्डिया व आरपी सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर आए थे। मातहतों की जमकर अधिकारियों ने क्लास ली थी।

बैठक में गांजा तस्करों को छोड़ने, थानों पर दलालों का जमघट, भदोही शहर में अवैध मांस कारोबार, मैनपुरी की महिला के साथ वसूली समेत कई मामलों को लेकर क्लास लगाई गई थी। एडीजी जोन ने आरोपित जवानों पर कार्रवाई का आदेश दिया था। जिसके बाद एसपी मीनाक्षी कात्यायनी ने रविवार को कदम उठाया है। उधर, विभागीय कार्रवाई के बाद जवानों में अफरा-तफरी का आलम बना हुआ है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page