अपराध
भ्रष्टाचार के आरोपी चौकी इंचार्ज से कमिश्नरेट के पुलिस अफसरों ने की पूछताछ

वाराणसी। जनता के रक्षक ही जब भक्षक बन जाए तब जनता न्याय की उम्मीद किस करेगी ? खाकी वर्दी का रौब दिखाकर लाखों रुपये की लूट से संबंधित आर्थिक भ्रष्टाचार के एक मामले में सोमवार को कैंट थाने के एक चौकी इंचार्ज को कमिश्नरेट के पुलिस अफसरों ने पूछताछ के लिए बुलाया। इसके साथ ही चौकी इंचार्ज को उसकी चौकी पर जाने से मना कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज के खिलाफ साक्ष्य संकलित किया जा रहा है। साक्ष्य के आधार पर ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। देर रात तक चौकी इंचार्ज से पुलिस अफसरों की पूछताछ जारी रही। इसे लेकर बनारस के समस्त पुलिस स्टेशन में हड़कंप की स्थिति रही। वहीं, इस संबंध में पूछने पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने कुछ भी कहने से साफ इन्कार कर दिया।
Continue Reading