Connect with us

अपराध

भेलूपुर पुलिस ने जिला बदर अपराधियों खिलाफ चलाया अभियान, एक गिरफ्तार

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| भेलूपुर पुलिस द्वारा गुरुवार को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा एच0एस0 चेकिंग व उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत जिलाबदर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में मा0 न्यायालय के आदेश का अवहेलना करने वाले  1 जिलाबदर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
 
         पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी, के निर्देशन व उच्चाधिकारीगण के निर्देश के क्रम में व एच0एस0 चेकिंग व मा0 न्यायालय द्वारा उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत जिलाबदर किये गये अभियुक्तो के चेकिंग के दौरान गुरुवार को जिलाबदर किये गये अभियुक्त विशाल जायसवाल पुत्र बुलबुल जायसवाल निवासी ककरमत्ता न्यू कालोनी थाना भेलूपुर कमि0 वाराणसी उम्र 24 वर्ष को मा0 न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने कारण लखरावं मोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 
घटना का संक्षिप्त विवरण
          मा0 न्यायालय पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अभियुक्त विशाल जायसवाल पुत्र बुलबुल जायसवाल निवासी ककरमत्ता न्यू कालोनी थाना भेलूपुर कमि0 वाराणसी उम्र 24 वर्ष की आपराधिक गतिविधियों व गुण्डागर्दी पर अंकुश लगाये जाने हेतु 25अप्रैल को मा0 न्यायालय द्वारा जिलाबदर किये जाने का आदेश पारित किया गया था। आदेश का तामिला थाना भेलूपुर की पुलिस द्वारा 26 अप्रैल को अभियुक्त/अभियुक्त के परिजन को करा कर अनुपालन किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। किन्तु अभियुक्त द्वारा मा0 न्यायालय के आदेश पालन न कर आदेश की अवहेवना की गयी जिस सम्बन्ध जिलाबदर चेंकिग अभियान के दौरान लखरावं मोड से 28.अप्रैल को मा0 न्यायालय की अवमानना करने की धारा 10 उ0प्र0 गुण्डगर्दी नियंत्रण अधिनियम अभियुक्त उपरोक्त गिरफ्तार किया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page