गाजीपुर
भू माफिया बेखौफ, पत्रकार की जमीन पर कर रहे कब्जा
गाजीपुर। जनपद के करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनपुर ग्रामसभा में भू माफिया खुलेआम सक्रिय हैं। सदर उपजिलाधिकारी के पास मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद भू माफिया भृगुनाथ सिंह व राधेश्याम सिंह पुत्र स्वर्गीय दशरथ सिंह तथा विजेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय भागवत उर्फ भगन बार-बार एक पत्रकार की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व इस मामले की शिकायत करंडा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह से भी की गई थी। थाना प्रभारी ने विपक्षी पक्ष को बुलाकर समझाया था कि विवादित भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद भू माफिया बाज नहीं आए और रात के अंधेरे में पत्रकार की जमीन पर शौचालय की सीट लगवाकर निर्माण कार्य शुरू करा दिया।
इस बाबत सोमवार को पत्रकार ने करंडा थाना प्रभारी राज नारायण चौरसिया को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित पत्रकार का आरोप है कि भू दबंगों द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है और “देख लेंगे तुम्हारी औकात” कहकर गाली-गलौज भी की जा रही है। अब देखना यह है कि करंडा थाना प्रभारी और जिला प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।
