गाजीपुर
भू-माफियाओं का खलिहान की जमीन पर कब्जा, ग्रामीणों का रास्ता बाधित
दुल्लहपुर (गाजीपुर)। ग्राम सभा कोठिया में दलित बस्ती के सामने स्थित खलिहान की जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि भू माफिया इस सार्वजनिक भूमि को अपनी संपत्ति समझकर खेती कर रहे हैं, जिससे गांव के लोगों का रास्ता अवरुद्ध हो गया है।
गांव के मुख्य रास्ते को घेर लेने के कारण ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। खासकर शादी-ब्याह जैसे आयोजनों में लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि प्रधान की भू माफियाओं से मिलीभगत है, जिससे उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
जब भी ग्रामीण इस मुद्दे पर आवाज उठाते हैं, भू माफिया मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। बार-बार प्रशासन से शिकायत के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे गांव के लोग परेशान हैं और न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।