Connect with us

वायरल

भीषण आग से जल उठा महाकुंभ टेंट सिटी का गोदाम, दो किमी क्षेत्र सील

Published

on

प्रयागराज। महाकुंभ में टेंट सिटी बसाने वाली विख्यात कंपनी लल्लूजी एंड संस के गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। सुबह 6:30 बजे लगी आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। गोदाम में रखे सिलेंडर फटने लगे और बांस-बल्लियों, गद्दे-रजाइयों और टेंट के पर्दों ने आग को और भड़काया। आग की लपटें 3 किलोमीटर दूर तक देखी गईं।

सेना और 18 दमकल गाड़ियां मौके पर
आग पर काबू पाने के लिए प्रयागराज की 18 दमकल गाड़ियां मौके पर तैनात की गई हैं। वहीं, हालात बिगड़ते देख सेना को भी बुलाया गया है। आसपास के जिलों से भी फायर टेंडर मंगवाए गए हैं। दमकलकर्मी ढाल पहनकर आग बुझा रहे हैं, लेकिन आग की तपिश इतनी जबरदस्त है कि कई कर्मियों के शरीर पर छाले पड़ गए हैं।

सिलेंडर फटने से शुरू हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि सुबह मजदूर गोदाम में छोटे सिलेंडर पर खाना बना रहे थे, तभी एक सिलेंडर फट गया और आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया। कर्मचारी और स्थानीय लोग बाल्टी और पाइप से आग बुझाने में जुट गए, लेकिन नाकाफी साबित होने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

Advertisement

डीएम पहुंचे मौके पर, 2 किमी क्षेत्र सील
प्रयागराज के डीएम मौके पर पहुंच गए हैं। एहतियातन दो किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया गया है। आसपास के लोगों को सतर्क कर दिया गया है। अभी तक आग लगने के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

लल्लूजी एंड संस: कुंभ का विश्वकर्मा
104 साल पुरानी लल्लूजी एंड संस कंपनी महाकुंभ समेत हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में टेंट शहर बसाने के लिए जानी जाती है। इस बार भी प्रयागराज महाकुंभ में कंपनी को टेंट और वीआईपी टेंट सिटी का ठेका मिला था। गोदाम में 5 लाख से अधिक बांस-बल्लियां, टेंट, कुर्सियां, मेज और अन्य सामग्री रखी गई थी। इसी गोदाम से महाकुंभ के लिए छह शहरों से मंगवाया गया सारा सामान संग्रहित किया गया था।

फायर ऑफिसर बोले: चेतावनी दी थी
चीफ फायर ऑफिसर आर.के. चौरसिया ने बताया कि गोदाम में भारी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री थी। पहले ही चेतावनी दी गई थी कि इसे सुरक्षित स्थान पर रखा जाए। सिलेंडर फटने से आग भड़की और नियंत्रित करना कठिन हो गया। आग बुझने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page