वाराणसी
भीड़ में खोयी बेटी से मिल भावुक हुईं मां, वाराणसी पुलिस का किया गुणगान

मुंबई से वाराणसी घूमने आई आशा पाटिल की छोटी बच्ची अक्षरा गोदौलिया के पास भीड़भाड़ में गुम हो गई, जिससे मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मदनपुरा चौकी प्रभारी अजितेश चौधरी और उप निरीक्षक इमरान अंसारी ने तत्परता दिखाते हुए खोजबीन शुरू की। उनकी सक्रियता और तेज कार्रवाई के चलते कुछ ही देर में बच्ची को सुरक्षित ढूंढ लिया गया।
बच्ची को सकुशल उसकी मां के सुपुर्द करते हुए वाराणसी पुलिस ने एक बार फिर अपनी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का परिचय दिया। आशा पाटिल ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की तत्पर कार्रवाई के लिए उनका तहेदिल से आभार व्यक्त किया है।
Continue Reading