गाजीपुर
भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध और अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सुहवल पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो वाहन से 190.8 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब और 96 लीटर बीयर बरामद की। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
कालूपुर पिकेट पर तलाशी व वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मेदनीपुर तिराहे के पास स्कार्पियो (नं. BR01 PJ 3274) को रोका। वाहन की तलाशी में 8 PM ब्रांड की 20 पेटी (960 पीस), ट्यूवर्ग बीयर की 8 पेटी (192 पीस), और रॉयल स्ट्रॉन्ग की 2 पेटी (24 पीस) बरामद की गई।
गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम पुष्प रंजन कुमार (पुत्र कमल राय), निवासी वैकटपुर बास के टाल चौराहा, थाना खुसरुपुर, जिला पटना, बिहार बताया। आरोपी कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका। पूछताछ में उसने बताया कि शराब को बिहार ले जाकर अधिक दामों पर बेचा जाता है, जिससे अच्छा मुनाफा होता है।
इस कार्रवाई में थाना सुहवल के उपनिरीक्षक संत राम यादव, उपनिरीक्षक वीरेंद्र राय तथा आबकारी निरीक्षक नंद कुमार मिश्र सहित उनकी टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। आरोपी के खिलाफ थाना सुहवल पर मुकदमा संख्या 32/25, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।