वाराणसी
भारत विकास परिषद ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह, प्रस्तुतियों ने मोहा मन
भारत विकास परिषद, वाराणसी शाखा का होली मिलन समारोह चौरसिया लान महमूरगंज में धूमधाम से मनाया गया। सदस्यों ने होली गीतों पर समां बांधी। नृत्य नाटिका, ग्रुप डांस, युगल डांस, राधा कृष्ण की होली जैसे कार्यक्रमों ने माहौल को होली मय बना दिया। कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने हर एक प्रस्तुति पर तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में रंजना केसरी, राजेश जायसवाल, अजीत भागचंदानी, संगीता शाह, नीलम गुप्ता, अलका माथुर, संध्या माथुर, ब्रह्मानंद पेशवानी, रवि जायसवाल, प्रवीण पटेल, मृदु मेहरोत्रा, लीजा चौधरी, अनिल जायसवाल, माया जायसवाल आदि ने इसमें भागीदारी की। इसके अलावा कार्यक्रम में अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
Continue Reading