वाराणसी
भारत-मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियां तेज

भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में तय हुई स्वागत की रूपरेखा
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन राम गुलाम के स्वागत की जिम्मेदारी बैठकों के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं को सौंपी गई। 11 सितंबर को आंबेडकर पार्क चौराहा, रोहनिया व सेवापुरी विधानसभा क्षेत्रों में स्वागत कार्यक्रम आयोजित होंगे।
भाजयुमो कार्यकर्ता कचहरी चौराहे पर ढोल-ताशों के साथ स्वागत व अभिनंदन करेंगे। प्रधानमंत्री का स्वागत आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ता पुलिस लाइन चौराहे पर ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा के साथ करेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, भाजयुमो महानगर अध्यक्ष रजत जायसवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि और मीडिया प्रभारी नवरतन राठी मौजूद रहे।
Continue Reading