Connect with us

वाराणसी

भारत-मॉरीशस के प्रधानमंत्री की वाराणसी में होगी द्विपक्षीय वार्ता

Published

on

वाराणसी। मार्च 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस का दो दिवसीय दौरा किया था और अब उसी रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम भारत यात्रा पर आ रहे हैं। वह 9 सितंबर से 15 सितंबर तक भारत में रहेंगे। इस दौरान 11 सितंबर को वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक प्रस्तावित है।

चार महीने के भीतर दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की यह दूसरी मुलाकात होगी, जिससे आपसी सहयोग को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, पर्यटन और प्रौद्योगिकी जैसे रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा होगी। केंद्र सरकार के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि भी इस उच्चस्तरीय बैठक में मौजूद रहेंगे।

वाराणसी प्रशासन को प्रधानमंत्री कार्यालय से सूचना मिलते ही तैयारियों में तेजी आ गई है। वाराणसी मंडल के कमिश्नर एस. राजलिंगम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो पूरे आयोजन की निगरानी करेंगे। कार्यक्रम स्थल के चयन से लेकर, मेहमानों के ठहरने और स्वागत-सत्कार तक की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

इतिहास गवाह है कि इससे पहले भी वाराणसी ने भारत-मॉरीशस संबंधों को नई ऊंचाई दी है। वर्ष 2019 में आयोजित 15वें प्रवासी भारतीय दिवस में मॉरीशस के तत्कालीन प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ मुख्य अतिथि थे और पीएम मोदी के साथ विभिन्न सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।

धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए नवीनचंद्र रामगुलाम भी अपने वाराणसी दौरे के दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम, कालभैरव मंदिर, सारनाथ और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे।

Advertisement

मॉरीशस के प्रधानमंत्री के सम्मान में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डिनर पार्टी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें दोनों देशों की सरकारों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

यह ऐतिहासिक मुलाकात न केवल भारत-मॉरीशस संबंधों को मजबूत करेगी, बल्कि वाराणसी की अंतरराष्ट्रीय छवि को भी नई पहचान देगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page