वायरल
भारत-पाक मैच पैसों के लिए कराया गया : सपा सांसद

वाराणसी। सोमवार को समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक विवादित पोस्ट जारी करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच का आयोजन पैसों के लिए किया गया था। उनके इस बयान ने राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर खलबली मचा दी है।
वीरेंद्र सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा है कि टी-20 एशिया गोल्ड कप की जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई, लेकिन सवाल यह है कि कई मैच हारने के बाद भी पाकिस्तान फाइनल में कैसे पहुंचा और भारत से ही मैच क्यों हुआ। सांसद ने कहा कि क्या इसके पीछे भारत के दर्शकों की संवेदनशीलता को पैसों के लिए इस्तेमाल करना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जितने भी टूर्नामेंट क्रिकेट के हो रहे हैं, सब पैसों के लिए हैं, जिसकी विश्वसनीयता पर शक होना स्वाभाविक है और इस पर चिंतन करना चाहिए।
वीरेंद्र सिंह ने साफ कहा कि यह मैच पैसों के लिए था और जनता को केवल बेवकूफ बनाया जा रहा है। एक तरफ देशभक्ति का दिखावा किया जा रहा है, जबकि दूसरी तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच मैच करवाने का मकसद आर्थिक लाभ था।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की। वीरेंद्र सिंह के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग उनके बयान को सही मान रहे हैं तो कई लोग इसे अनुचित बता रहे हैं। इस विवाद ने राजनीतिक और खेल जगत में नई बहस छेड़ दी है।