खेल
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बनायी जगह, ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया
दुबई। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। विराट कोहली ने शानदार 84 रन की पारी खेली और रन चेज को आसान बनाया। श्रेयस अय्यर (45), अक्षर पटेल (44) और केएल राहुल (नाबाद 42) ने अहम योगदान दिया।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन का लक्ष्य रखा। कप्तान स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स कैरी (61) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद शमी ने 3, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए, जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑलआउट हो गई।
रन चेज में विराट कोहली की कप्तानी पारी के साथ-साथ हार्दिक पंड्या की तेजतर्रार 28 रन की पारी भी निर्णायक रही। आखिर में केएल राहुल ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई।