राष्ट्रीय
भारत ने की ओलंपिक मेजबानी की दावेदारी
नई दिल्ली। भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2036 में ओलंपिक और पैरा ओलंपिक खेलों की मेज़बानी के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय ओलंपिक संघ ने 1 अक्टूबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) को एक लेटर ऑफ इंटेंट भेजा है। इस पत्र में भारत की ओर से 2036 में ओलंपिक और पैरालिंपिक खेलों के आयोजन की इच्छा जताई गई है।
सूत्रों ने बताया कि यह लेटर ऑफ इंटेंट IOC की फ्यूचर होस्ट कमीशन को भेजा गया है। पीएम मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने के बाद से ही भारत में ओलंपिक खेलों के आयोजन के प्रति अपनी रुचि व्यक्त की है। उन्होंने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से कहा था कि यह हर भारतीय का सपना है कि 2036 में ओलंपिक खेल भारत में हो और सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है।
2023 में न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा था कि हाल ही में पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन हुआ और अब भारत में भी जल्दी ही ओलंपिक खेल होते हुए देखे जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि भारत 2036 में ओलंपिक के आयोजन के लिए हर संभव प्रयास करने में जुट गया है।
सरकारी उच्च पदस्थ सूत्रों का मानना है कि ओलंपिक का आयोजन भारत के लिए एक बड़ा अवसर होगा, जो आर्थिक प्रगति, रोजगार के अवसर, समाज की तरक्की और युवाओं के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण योगदान देगा।