खेल
भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की हाफ सेंचुरी
भारतीय टीम ने रांची में खेले जा रहे हैं वर्तमान टेस्ट श्रृंखला के चौथे टेस्ट मैच में चौथे दिन के दूसरे सत्र में ही इंग्लैंड की टीम को पांच विकेट से हराकर श्रृंखला में तीन एक की लीड हासिल कर ली। अब पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। जीत के हीरो रोहित शर्मा, जुरेल और शुभमन गिल रहे। इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया। गिल ने नाबाद 52 रन बनाएं।

टी ब्रेक के बाद आगे खेलते हुए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 84 रन जोड़ दिए थे, लेकिन इसी स्कोर पर रोहित शर्मा 55 रन बनाकर आउट हुए। उससे पहले जायसवाल 37 रन पर आउट हो गए थे।
लंच तक भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर 118 रन बना लिए थे। लंच के बाद रवींद्र जडेजा और सरफराज खान के जल्दी आउट हो जाने के बाद शुभमन और ध्रुव ने 70 रनों से अधिक की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने 79 रन देकर तीन विकेट लिए।
