दुनिया
भारत के समर्थन में उतरा अमेरिका, चीन ने अरुणाचल प्रदेश का रखा नया नाम
अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा : अमेरिका
गत दिनों चीन ने अरुणाचल प्रदेश को अपना अभिन्न हिस्सा बताया था। जिस पर भारत में तमाम राजनीतिक पार्टियों ने भाजपा एवं केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन की आपत्तियों को हर बार सिरे से खारिज किया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि, “अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा।”

बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अरुणाचल प्रदेश यात्रा को लेकर चीन ने कड़ा विरोध जताया था। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि, “वह पीएम मोदी की यात्रा की कड़ी निंदा करते हैं।” जबकि चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता झांग शियाओगांग ने कहा कि, “बीजिंग तथाकथित अरुणाचल प्रदेश पर भारत के अवैध कब्जे का पुरजोर विरोध करता है।” इसके अलावा चीन ने अरुणाचल प्रदेश को एक नया नाम दे रखा है- ‘जंगनान’।
तो वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा था, “अमेरिका अरुणाचल प्रदेश को भारतीय क्षेत्र के रूप में मान्यता देता है और हम एलएसी पर नागरिक घुसपैठ या अतिक्रमण के किसी भी एकतरफा प्रयास का दृढ़ता से विरोध करते हैं।” अमेरिका का यह बयान हाल में ही अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन की आपत्तियों के बाद आया है।
वहीं भारत का अमेरिका द्वारा पक्ष लेने के बाद चीन ने अब अमेरिका को भी हड़का दिया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, “अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता द्वारा चीन के जंगनान क्षेत्र को भारतीय क्षेत्र बताए जाने के जवाब में चीन कड़ा असंतोष व्यक्त करता है और अमेरिका के कदम का दृढ़ता से विरोध करता है। जंगनान हमेशा से चीनी क्षेत्र रहा है, और चीन और भारत के बीच सीमा मुद्दों का अमेरिका से कोई लेना-देना नहीं है, जो अपने भू-राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए परेशानी पैदा करने के लिए सभी उपायों का उपयोग करता है।”
