Connect with us

वायरल

भारत के सबसे अमीर एक्टर बने शाहरुख खान

Published

on

जानें कितनी है किंग खान की नेटवर्थ ?

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान भारत के सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं। उनका नाम हुरून इंडिया रीचलिस्ट 2024 में आया है। हुरून इंडिया हर साल अलग-अलग कैटेगरी में सबसे ज़्यादा नेट वर्थ वाले लोगों की एक लिस्ट जारी करता है। इसी लिस्ट में शाहरुख खान को ‘किंग ऑफ़ द इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री’ का टैग दिया गया है। हुरून इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक शाहरुख खान की नेट वर्थ करीब 7 हज़ार 300 करोड़ रुपये है।‌

रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म प्रोड्यूसिंग इंडस्ट्री से इस बार अमीरों की सूची में शामिल हुए शाहरुख खान न केवल अपनी एक्टिंग से इतने आगे बढ़े हैं, बल्कि वे अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस ने कई सफल फिल्मों का निर्माण किया है। हुरुन इंडिया ने कहा, शाहरुख खान की संपत्ति आईपीएल क्रिकेट टीम में हिस्सेदारी के कारण भी बढ़ी है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa