Connect with us

राष्ट्रीय

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ हुए सेवानिवृत्त, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना होंगे अगले सीजेआई

Published

on

CJI ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन सभी से माफी मांगी

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को आयोजित विदाई समारोह में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन अपने सहयोगियों और न्यायपालिका के सदस्यों को संबोधित किया। उनका कार्यकाल 10 नवंबर को समाप्त होगा, परंतु रविवार के चलते विदाई समारोह शुक्रवार को हुआ। CJI चंद्रचूड़ के इस विदाई समारोह में न्यायपालिका से जुड़े लोग और उनके सहयोगी मौजूद रहे।

भावुक होते हुए CJI चंद्रचूड़ ने कहा, “हम यहां तीर्थयात्री के रूप में आए हैं और न्याय का कार्य करना हमारा धर्म है। ऐसे कई न्यायाधीश हैं जिन्होंने इस पद की गरिमा को बढ़ाया है।” उन्होंने अपने उत्तराधिकारी न्यायमूर्ति संजीव खन्ना के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जाने के बाद कोर्ट में कोई अंतर नहीं आएगा, क्योंकि न्यायमूर्ति खन्ना जैसे स्थिर और गरिमामय व्यक्ति कोर्ट का कार्यभार संभालेंगे।

मुख्य न्यायाधीश ने न्यायपालिका के कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए माफी भी मांगी। उन्होंने कहा, “अगर मैंने किसी को ठेस पहुंचाई हो तो मुझे क्षमा करें। न्यायाधीश बनने की यात्रा ने मुझे जीवन के कई सबक सिखाए हैं।” उन्होंने अपने कार्यकाल में कानून के प्रति अपनी आस्था और लोगों के प्रति जिम्मेदारी का जिक्र किया।

Advertisement

प्रमुख फैसलों में निभाई अहम भूमिका

CJI चंद्रचूड़ ने अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले सुनाए। उनकी अगुवाई में समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर करने, व्याभिचार को असंवैधानिक घोषित करने, चुनावी बॉन्ड योजना को निरस्त करने और निजता को मौलिक अधिकार घोषित करने जैसे निर्णय हुए। वह राम मंदिर मामले के निर्णय में भी शामिल थे, जिनका देश पर गहरा प्रभाव पड़ा।

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना होंगे 51वें मुख्य न्यायाधीश

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के सेवानिवृत्त होने के बाद, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को देश का 51वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। 64 वर्षीय खन्ना 11 नवंबर को पदभार ग्रहण करेंगे और उनका कार्यकाल 13 मई 2025 तक रहेगा।



Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page