खेल
भारत के खिलाफ इंग्लैंड का पलटवार : बेन डकैट का अविजित शतक, इंग्लैंड ने बनाए दो विकेट पर 207 रन
राजकोट। इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे वर्तमान टेस्ट श्रृंखला के तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में आज दूसरे दिन के खेल में भारत की पहली पारी में 445 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने भी बैचबाल की तर्ज पर पलटवार करते हुए दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 207 रन बना लिए थे। स्टंप के समय बेन डकैट 143 रन बनाकर जो रूट (9 रन) के साथ नाबाद रहे।

इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली 15 और ऑली पोप 39 रन बनाकर आउट हुए। एक विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया जबकि रविचंद्रन अश्विन को एक विकेट मिला। रविचंद्रन अश्विन ने अब तक हुए टेस्ट मैचों में कुल 500 विकेट हासिल कर लिया है।

Continue Reading
