खेल
भारत की धारदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड बैकफुट पर

पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में अब तक टीम इंडिया का पलड़ा भारी बनाए एक विकेट पर 119 रन, इंग्लैंड की टीम 246 पर सिमटी
हैदराबाद में खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर आ गई। इंग्लैंड ने अभी तक अन्य देशों के खिलाफ बैचबाल यानी आक्रामक शैली में बल्लेबाजी करके कई जीत दर्ज की थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों खास कर स्पिनरों के आगे वह फेल हो गई।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 246 रन बनाएं जिसके जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की पहली पारी के 246 रन के जवाब में 127 रन पीछे है और उसके 9 विकेट सुरक्षित है। इंग्लैंड ने शुरुआत तो आक्रामक की थी लेकिन जैसे ही भारत के स्पिनरों से उसके बल्लेबाजों का सामना हुआ वो बैकफुट पर आ गई। इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्ट्रोक ने सर्वाधिक 70 रन बनाएं अन्यथा उसकी हालत और भी खराब होती।
भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 68 रन देकर 3 विकेट लिए तथा रविंद्र जडेजा को भी 88 रन पर तीन विकेट मिले। अक्षर पटेल ने 33 रन पर दो विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह ने 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
जवाब में भारतीय बल्लेबाजों यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा ने शुरुआत की। रोहित शर्मा जहां पारी को एक छोर से संभाल रहे थें, वहीं यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक शैली में बल्लेबाजी की। स्टंप के समय वह 76 गेंद पर 70 रन बनाकर खेल रहे थे उनके साथ शुभमन गिल 14 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने सिर्फ 23 ओवर में एक विकेट पर 119 रन बना लिए थे।