खेल
भारतीय हॉकी टीम ने ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
वाराणसी के ललित उपाध्याय, गाजीपुर के राजकुमार पाल और गोलकीपर श्रीजेश ने निभाई अहम भूमिका
पेरिस ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। फुलटाइम मैच में दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर था। यह लगातार दूसरी बार है जब भारतीय टीम ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंची है। टोक्यो ओलंपिक में भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम की यह जीत महत्वपूर्ण है और इससे मेडल की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
इस मुकाबले में वाराणसी के ललित उपाध्याय व गाजीपुर के राजकुमार पाल ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने आखिरी 1-1 गोल दागे। इस मैच को टीवी पर देख रहे ललित के पिता सतीश उपाध्याय भावुक हो गए। उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे। घर में मौजूद दूसरे लोगों के साथ वह भी भारत माता की जय के नारे लगाने लगे।
इस रोमांचक मुकाबले में रेड कार्ड के कारण 17वें मिनट में अमित रोहिदास को बाहर कर दिया था। इसके बाद 43 मिनट तक भारतीय टीम सिर्फ 10 खिलाड़ियों से ही खेलती रही। इसके बाद निर्धारित समय 60 मिनट में यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था। जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया। शूटआउट में पीआर श्रीजेश ने दो बेहतरीन बचाव करके भारत को जीत दिलाई। भारत का सेमीफाइनल मैच अब अर्जेंटीना और जर्मनी के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा।
जीत के बाद गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने इमोशनल होकर कहा कि, “मैंने खुद से कहा था कि यह मेरा आखिरी मैच हो सकता है या अगर मैं इसे बचा लेता हूं तो मैं यहां 2 और मैच खेल सकता हूं। जीत से खुश हूं।”