खेल
भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को नौ विकेट से हराया, पहलगाम हमले के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

कोलंबो। आईपीएल 2025 के बीच अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में भी धमाकेदार आगाज़ हो गया है। श्रीलंका में शुरू हुई ट्राई-नेशन सीरीज के पहले मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मेजबान श्रीलंका को 9 विकेट से शिकस्त दी। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया ने न सिर्फ शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देकर भी दिल जीत लिया।
पहलगाम पीड़ितों को श्रद्धांजलि:
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोषों की याद में भारतीय खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने अपनी जर्सी पर काली पट्टी बांधी। पूरे मैच के दौरान टीम इंडिया ने इस काले बैंड के साथ खेलकर आतंक के खिलाफ एकजुटता का संदेश भी दिया।
राणा और चारणी की शानदार गेंदबाजी:
बारिश के कारण मैच को 39-39 ओवर का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम संघर्ष करती दिखी। कप्तान चामरी अटापट्टू जल्द ही पवेलियन लौट गईं। इसके बाद अनुभवी गेंदबाज़ स्नेह राणा और डेब्यू कर रहीं श्री चारणी ने मिलकर श्रीलंका की पारी को झकझोर दिया। दोनों ने मिलकर कुल 5 विकेट चटकाए। श्रीलंका की टीम 147 रन ही बना सकी।
रावल और मंधाना की शानदार बल्लेबाजी:
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को उपकप्तान स्मृति मंधाना ने तेज शुरुआत दिलाई। मंधाना ने 43 रन की तेज पारी खेली, जबकि उनके आउट होने के बाद प्रतीका रावल ने मोर्चा संभाला। प्रतीका ने नाबाद 50 रन बनाए और हरलीन देओल (48 नाबाद) के साथ मिलकर भारत को 30वें ओवर में ही जीत दिला दी।
वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में अहम सीरीज:
भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही यह त्रिकोणीय सीरीज सितंबर-अक्टूबर में भारत में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।