खेल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को छह विकेट से दी करारी शिकस्त

प्रतिका और तेजल का शानदार प्रदर्शन
राजकोट। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को राजकोट में खेले गए पहले वनडे मैच में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। स्मृति मंधाना की कप्तानी में टीम ने 239 रनों का लक्ष्य 34.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया। इस जीत में प्रतिका रावल और तेजल के बेहतरीन प्रदर्शन का अहम योगदान रहा।
आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रन बनाए। टीम की शुरुआत खराब रही, लेकिन कप्तान गैबी लेविस (92 रन, 15 चौके) और ली पॉल (59 रन, 7 चौके) ने पारी को संभाला। भारत के लिए प्रिया मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 56 रन देकर 2 विकेट लिए। तितास साधु, सयाली और दीप्ति शर्मा ने भी 1-1 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। कप्तान मंधाना ने 41 रन बनाए, जबकि प्रतिका रावल ने 89 रन (10 चौके, 1 छक्का) की शानदार पारी खेली। तेजल ने नाबाद 53 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। ऋचा घोष ने 8 रन बनाए। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरे वनडे में भी टीम के प्रदर्शन पर नजर रहेगी।