खेल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश का किया क्लीन स्वीप, राधा बनीं प्लेयर ऑफ़ द सीरीज
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिलहट में खेले गए आखिरी टी-20 मैच में बांग्लादेश को 21 रन से हराकर सीरीज अपने नाम किया। इसके साथ ही पांच टी-20 मैचों की सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने क्लीन स्वीप कर लिया है। इस मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश टीम 135/6 रन ही बना सकी। भारत ने इस सीरीज को 5-0 से अपने नाम कर लिया।
भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वूमेन इन ब्लू की भी शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और 25 रन के स्कोर पर टीम को शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद स्मृति मंधाना 25 गेंदों में 33 रनों की पारी खेल कर आउट हो गईं। हालांकि दूसरे छोर से हेमलता भारतीय पारी को आगे बढ़ाती रहीं। मंधाना और हेमलता के बीच 23 गेंदों में 37 रनों की साझेदारी हुई।
मंधाना के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हेमलता का साथ निभाया और दोनों बल्लेबाजों ने 42 गेंदो में 60 रनों साझेदारी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इस बीच हेमलता ने 28 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 24 गेंदों में 30 रन बनाए। इसके बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 17 गेंदों में नाबाद 28 रनों की पारी खेली और टीम के स्कोर को 20 ओवर में पांच विकेट पर 156 रनों तक पहुंचा दिया।
इस मुकाबले में 157 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश महिला टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम ने अपना पहला विकेट 19 के स्कोर पर गंवाया तो वहीं 26 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका दिलारा अख्तेर के रूप में लगा। पहले 6 ओवर्स में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 36 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। 52 रनों तक बांग्लादेश की टीम इस मैच में पवेलियन पहुंच गई थी, जिसके बाद शोरिफा खातून और रितु मोनी ने इस पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। शोरिफा खातून ने नाबाद 28 जबकि रितु मोनी ने 37 रनों की पारी खेली।
बांग्लादेश की टीम 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 136 रनों का स्कोर बना सकी। वहीं भारतीय महिला टीम की तरफ से गेंदबाजी में राधा यादव और आशा शोभाना का कमाल देखने को मिला, जिसमें राधा ने अपने 4 ओवर्स में जहां 3 विकेट हासिल किए तो वहीं आशा 2 विकेट लेने में कामयाब रहीं। बांग्लादेश के लिए नाहिदा अख्तर और रुबिया खान ने 2-2 विकेट हासिल किए तो वहीं सुल्ताना खातुन को एक विकेट मिला।