वाराणसी
भारतीय पथ विक्रेता संघ द्वारा प्रधानमंत्री मोदी का 73 वां जन्मदिन धूम – धाम से मनाया
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। भारतीय पथ विक्रेता संघ के द्वारा आज काशी के सांसद देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी का 73 वां जन्मदिन वाराणसी के सभी बाजारों में बड़े हर्ष उल्लास के साथ काशी पथ विक्रेताओं ने मनाया इस उपलक्ष्य में भारतीय पथ विक्रेता संघ ने सभी बाजारों में केक काटकर / मंदिर में पूजा अर्चना कर / वेंडिंग जोन में सफाई करके मोदी का जन्म दिन मनाया तथा काशी विश्वनाथ जी से उनके दीर्घायु की कामना की।
इस कार्यक्रम में भारतीय पथ विक्रेता संघ से आशीष कुमार गुप्ता, बांकेलाल ,रोशन अग्रहरि, लक्खू सोनकर, गुड्डू चौहान, शशि भूषण, सुनील केसरी, शिव कुमार जायसवाल, सीमा पाण्डेय, सूरज पाण्डेय, शिवजी चौरसिया ,संतोष गुप्ता, देवेन शाह, आनंद गौरव, केवला देवी, शिवा सोनकर, विनोद सोनकर ,सुनसुन पासवान, राजू केसरी, इत्यादि लोग उपस्थित थे।
