गाजीपुर
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की करंडा ब्लॉक बैठक संपन्न
संगठन विस्तार और जनसंघर्ष तेज करने का संकल्प
नंदगंज (गाजीपुर)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) करंडा ब्लॉक कमेटी की बैठक चोचकपुर में राजेंद्र विश्वकर्मा के आवासीय सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र विश्वकर्मा ने की, जबकि भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि पार्टी का शताब्दी वर्ष चल रहा है और इस ऐतिहासिक अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम से लेकर अब तक की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना बेहद जरूरी है। उन्होंने पूर्व नेताओं के राष्ट्रप्रेम, त्याग और बलिदान की मिसाल देते हुए कहा कि हमें भी उसी निःस्वार्थ भावना से संगठन को मजबूत करना होगा।
बजट पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग के लिए टैक्स छूट का प्रचार किया जा रहा है, लेकिन रुपये के अवमूल्यन और महंगाई के कारण उनके जीवन में कोई विशेष सुधार नहीं होगा। किसानों और आम जनता के लिए बजट में कोई ठोस प्रावधान नहीं किया गया, इसलिए समाज में क्रांतिकारी बदलाव के लिए संघर्ष तेज करना होगा।
बैठक में ब्लॉक मंत्री शिवमूरत बिंद ने संगठनात्मक और कार्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान वरिष्ठ नेता बब्बन यादव, सूर्यनाथ बिंद, ताराचंद पांडेय, रामप्रसाद वर्मा, भोला, भुल्लन विश्वकर्मा, लल्लन बिंद और सुनीता राजभर ने शिक्षा और स्वास्थ्य के राष्ट्रीयकरण की मांग उठाई। बैठक में 15 फरवरी तक सदस्यता नवीनीकरण पूरा करने और 23 फरवरी को रेवसा ब्रांच के वार्षिक सम्मेलन के आयोजन का निर्णय लिया गया।