पूर्वांचल
भाजपा मंडल अध्यक्ष के अध्यक्षता में बीएमएस कार्यालय पर बैठक संपन्न
ओबरा /सोनभद्र –भारतीय जनता पार्टी ओबरा मण्डल के मण्डल अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को बी एम एस कार्यालय में ओबरा मण्डल के समस्त मोर्चो की संयुक्त बैठक आहूत की गई। जिसके मुख्य अतिथि सोनभद्र के जिला प्रभारी अनिल सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि जिला अध्यक्ष नन्द लाल गुप्ता व जिला मंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, रंजना सिंह, सुरेन्द्र अग्रहरी व उमेश सिंह पटेल ने बैठक का शुभारंभ पं० दीन दयाल उपाध्याय एवं डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि ने आगामी लोकसभा चुनाव के निमित्त ओबरा मण्डल के समस्त मोर्चो की संयुक्त बैठक कर कार्यकर्ताओं के कार्यों की समीक्षा की और साथ ही साथ शासन द्वारा 25 फ़रवरी से 5 मार्च तक चलाए जाने वाले ” लाभार्थी सम्पर्क अभियान ” की कार्यशाला आयोजित की गई। जिसका मण्डल संयोजक मोहित पटेल व सह संयोजक सुख नन्दन चौरसिया को मनोनीत किया गया। लाभार्थी सम्पर्क अभियान के तहत् भाजपा के कार्यकर्त्ता जन जन तक केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली समस्त योजनाओं और उपलब्धियों को अंत्योदय तक पहुंचाना और योजनाओं के लाभार्थियों से सम्पर्क करना हैं। इस अवसर पर भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के मण्डल महामंत्री पवन मिश्रा ने किया
