Connect with us

गाजीपुर

भाजपा ने महंगाई-बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है : अजय राय

Published

on

गाजीपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय ने मोहम्मदाबाद (गाजीपुर) में आयोजित जय हिंद यात्रा में शामिल होकर “अष्ट शहीद दिवस” पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि 18 अगस्त 1942 को शेरपुर की धरती पर डॉ. शिवपूजन राय के नेतृत्व में हजारों नौजवानों ने तिरंगा लेकर आजादी की लड़ाई लड़ी थी और आठ वीर सपूत शहीद हुए थे। यह बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा और आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा है।

अजय राय ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद से वे लगातार गाजीपुर की ऐतिहासिक भूमि पर आते रहे हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि शहीदों के आदर्शों का अनुसरण करें और एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा करें।

भाजपा सरकार पर कड़ा निशाना साधते हुए अजय राय ने कहा कि भाजपा ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था ध्वस्त है और मुख्यमंत्री केवल बुलडोजर की भाषा समझते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता को धर्म और नफरत के नाम पर बांटकर सत्ता पर काबिज रहना ही भाजपा की असली राजनीति है।

Advertisement

एसआईआर मुद्दे पर बोलते हुए अजय राय ने कहा कि इसमें मोदी विरोधियों के साथ-साथ मोदी समर्थकों के भी नाम काट दिए गए हैं। इससे हर वर्ग के लोग दुखी और आक्रोशित हैं। निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि आयोग अब भाजपा प्रवक्ता की तरह काम कर रहा है। राहुल गांधी से हलफनामा मांगा जाता है लेकिन अनुराग ठाकुर से क्यों नहीं? यह दोहरा मापदंड जनता समझ चुकी है।

अजय राय ने अंत में शहीदों को नमन करते हुए कहा कि 18 अगस्त 1942 को हुए बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। शहीदों का जीवन हमें सच्चाई, साहस और एकता का संदेश देता है। तिरंगा तब भी नहीं झुका था और आज भी देश की अस्मिता का प्रतीक बनकर फहरा रहा है।

इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश सचिव प्रसाद हुसैन बाबू, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, पशुपतिनाथ राय, एआईसीसी सदस्य रविकांत राय सहित कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page