राज्य-राजधानी
भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं से पांच लाख रोजगार का किया वादा

बीजेपी के मेनिफेस्टो में क्या-क्या खास?
जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को भाजपा का 25 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी किया। संकल्प पत्र में पार्टी के फोकस एरिया ज्ञान (गरीब, युवा, किसान व नारी) को प्राथमिकता दी गई है। इसमें महिलाओं, युवाओं, गरीब और किसानों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसके अलावा पर्यटन, कश्मीरी पंडित, गुज्जर बकरवाल, शिक्षा, पर्यावरण और बुनियादी ढांचे के विकास जैसे मुद्दों पर भी वादे किए हैं। बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाने की बात कही है। पार्टी ने घोषणापत्र में कहा है कि गांवों को जोड़ने के लिए 10 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण किया जाएगा।
पार्टी ने सत्ता में आने पर मां सम्मान योजना में महिलाओं को प्रति वर्ष 18000 रुपये प्रदान करने का वादा किया है। युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांगता पेंशन को तीन गुणा बढ़ाकर 3000 रुपये करने की बात कही गई है।
जम्मू कश्मीर के युवाओं को जेकेपीएससी और यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सक्षम बनाया जाएगा। इसके लिए समय पर साक्षात्कार के साथ निष्पक्ष और न्यायपूर्ण भर्ती प्रक्रिया को सुनिश्चित बनाया जाएघा। दो वर्षों के लिए 10000 तक की कोचिंग फीस की प्रतिपूर्ति प्रदान की जाएगी। परीक्षा केंद्रों तक यातायात संबंधी लागत और एकमुश्त आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति की जाएगी। दूरदराज के क्षेत्रों में उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को टैबलेट/लैपटाॅप प्रदान किए जाएंगे। नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे और 1000 नई सीटें जोड़ी जाएंगी। अग्निवीरों को जम्मू-कश्मीर की सरकाारी नौकरियों और पुलिस भर्ती में 20% कोटा देंगे।
इसके अलावा किसानों के लिए भी भारतीय जनता पार्टी ने वादे किए हैं। जम्मू-कश्मीर में पीएम किसान निधि को बढ़ाने का वादा किया गया है। घोषणापत्र में किसानों के सर्वप्रमुख प्राथमिकताओं को शामिल किया गया है जिनमें पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 10,000 दिए जाएंगे। जिसमें मौजूदा 6,000 के साथ अतिरिक्त 4,000 शामिल होंगे। कृषि गतिविधियों के लिए बिजली की दरों को 50% तक कम करेंगे।
370 हटने नहीं देंगे –
अमित शाह ने कहा, जम्मू-कश्मीर भारत का है, था और रहेगा। 10 साल में राज्य का विकास हुआ है और रहा है। आज धारा 370 और 35 (A) बीते दौरे की बात बन गई है। अब ये हमारे संविधान का हिस्सा नहीं है। ये सब पीएम नरेंद्र मोदी के ताकतवर फैसले से हुआ। धारा 370 इतिहास बन गई है। हम इसे कभी आने नहीं देंगे।