पूर्वांचल
भाजपा नेत्री पिंकी मोदनवाल ने छात्रों में बांटे स्मार्टफोन
मीरजापुर। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के सभी महाविद्यालय में निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण किया जा रहा है। इसी के तहत कछवां मझवां क्षेत्र के कनकसराय स्थिति विंध्य महिला पीजी कालेज में बुधवार को बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नगर पंचायत कछवां पूर्व प्रत्याशी व महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष पिंकी मोदनवाल ने डिग्री कालेज के छात्रों को स्मार्टफोन वितरण किया और छात्रों के उज्जवल भविष्य को लेकर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित किया।
उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हर हाथों में स्मार्टफोन पहुंचे और छात्रों के भविष्य को संवारने का सपना आज सच हो रहा है। मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेश के छात्राओं को अध्ययन करने में सुविधा हो एवं तकनीकी युग में नई तकनीकी को अपनाकर छात्राएं अपना जीवन सफल बनाएं। उन्होंने आगे कहा कि, स्मार्टफोन को प्राप्त कर रहे सभी छात्राओं को पढ़ाई में सुविधा मिलेगी। इस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के माध्यम से भविष्य को संभालने में लाभदायक सिद्ध होगा।

वहीं बीए द्वितीय वर्ष और बीए तृतीय वर्ष के छात्राओं को मोबाइल फोन मिलते ही उनके चेहरे खिल उठे। विंध्य महिला पीजी कालेज कछवां में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य अश्वनी मोदनवाल, भाजपा नेत्री सरदार अमृता सिंह व सतीश दुबे भी मौजूद रहे। इस दौरान 353 स्मार्टफोन्स का वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य श्याम सिंह तोमर ,प्रवक्ता राजेश सिंह दिवाकर उपाध्याय, जितेंद्र कुमार सिंह, शिवनाथ पाल, एकता सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
