अपराध
भाजपा नेता पर महिला से दुष्कर्म का आरोप, शिकायत के बावजूद दर्ज नहीं हुआ मुकदमा
वाराणसी। भाजपा नेता द्वारा एक महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने बताया कि, पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों से इस संबंध में शिकायत की गई लेकिन उसके बावजूद ना तो मुकदमा दर्ज हुआ और ना ही कोई कार्रवाई हुई।
जानकारी के अनुसार, ब्लॉक प्रमुख रह चुके और विधानसभा चुनाव लड़ चुके भाजपा के एक नेता पर चेतगंज थाना क्षेत्र की एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। शुक्रवार को इसे लेकर महिला ने संयुक्त पुलिस आयुक्त और एडीसीपी महिला अपराध से मिलकर एक बार फिर कार्रवाई की मांग की थी।
महिला का आरोप है कि, नदेसर स्थित एक होटल में नेता से उसकी मुलाकात हुई थी उसके बाद बातचीत शुरू हुई और उसने नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। 21 दिसंबर 2023 को आरोपी ने हरहुआ क्षेत्र में स्थित अपने आवास पर नौकरी के लिए बुलाया था और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया था।
