अपराध
भाजपा नेता धर्मराज मोर्या के गुम हुए मोबाइल से हो रहा सपा का प्रचार
वाराणसी । सारनाथ थाना क्षेत्र के तिलमापुर बाजार में 30जनवरी की देर रात अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से मारुति कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में भाजपा नेता धर्मराज मौर्या समेत कार में बैठा उनका सहयोगी लालजी बुरी तरह घायल हो गए । दोनों को उपचार हेतु बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां भाजपा नेता की हालत गंभीर बताई जा रही थी। पुलिस में दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है जबकि है उसका चालक फरार बताया जाता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहता निवासी भाजपा नेता धर्मराज मौर्या शनिवार की रात एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने के लिए अपने सहयोगी लाल जी के साथ मारुति कार से तिलमापुर गए थे । जहां से लौटते समय बाजार में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मारुति कार में जोरदार टक्कर मार दी । जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया|घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची| पुलिस ने परिजनों को सूचित करने के साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया|
आपको बता दें कि उस दुर्घटना में भाजपा नेता धर्मराज मोर्या का मोबाइल भी गुम हो गया था| जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी लेकिन वर्तमान में उस मोबाइल से सपा का प्रचार प्रसार किया जा रहा है इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।