गाजीपुर
भाजपा नेता अभिनव सिन्हा ने पवहारी बाबा आश्रम में किया दर्शन पूजन, लिया आशीर्वाद

गाजीपुर। गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर भाजपा नेता अभिनव सिन्हा ने कुर्था स्थित दिव्य श्री पवहारी बाबा आश्रम पहुंचकर दर्शन पूजन किया। आश्रम के पुजारी गुरुदेव श्री अमरनाथ तिवारी और अमित तिवारी जी को अंगवस्त्र और फल भेंट कर उन्होंने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान अभिनव सिन्हा ने कहा कि पवहारी बाबा का यह आश्रम अध्यात्म और योग की पावन धरती है, जहां स्वयं स्वामी विवेकानंद ने आकर ज्ञान प्राप्त किया था। यहां आकर आत्मिक और मानसिक शांति की अनुभूति हो रही है। मैं पूज्य संत श्री पवहारी बाबा जी के चरणों में नमन करता हूं।
उन्होंने इससे पूर्व पूरे आश्रम प्रांगण का भ्रमण कर पवहारी बाबा से जुड़ी स्मृतियों का अवलोकन किया और श्रद्धा पूर्वक शीश नवाया। इस अवसर पर सोमारु सिंह चौहान, जिला संयोजक कार्तिक गुप्ता, गोपाल राय, गर्वजीत सिंह, वन दरोगा शुभम राय, राजकुमार चौबे समेत कई लोग उपस्थित रहे।