मऊ
भाजपा छोड़कर राजेंद्र यादव ने थामा बसपा का दामन
मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर मऊ जिले के मालव पिटोखर गांव निवासी और भाजपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी राजेंद्र यादव ने बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
मऊ मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के बाद राजेंद्र यादव ने शहीद चौराहे पर स्थित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।राजेंद्र यादव ने कहा कि वह भाजपा की नीतियों से परेशान थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा निचले स्तर के कार्यकर्ताओं का सिर्फ इस्तेमाल करती है और चुनाव में टिकट देने के बावजूद प्रत्याशी के साथ खड़े नहीं रहती। इन कारणों से नाराज होकर उन्होंने बसपा की नीतियों को अपनाने का फैसला किया।
इस अवसर पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने मायावती के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में अमरनाथ चौहान, डॉक्टर धर्म सिंह गौतम, राहुल बोधांकर, जेके आजाद, विशाल भीमवंशी, अताउर्रहमान अंसारी, देव मुनि चौहान, चंदन चौहान, अभय दीप, आयुष, हिमांशु, जितेंद्र यादव, अनिरुद्ध यादव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।