वाराणसी
भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री पशुपतिनाथ सिंह की हुई निर्मम हत्या के उपरांत आज उनके आवास पर शोक-सम्वेदना प्रकट करने पहुंचे प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष,उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी, पूर्व मंत्री अजय राय
वाराणसी।बीते 12 अक्टूबर को देर रात्रि भाजपा के वरिष्ट नेता श्री पशुपतिनाथ सिंह 71 वर्ष की उनके आवास के पास निर्मम हत्या हो गयी व उनके छोटे पुत्र राजकुमार सिंह उर्फ राजन गम्भीर रूप से घायल हो गए।आज दिनांक 14 अक्टूबर को स्व.पशुपतिनाथ सिंह के माधोपुर जयप्रकाश नगर,कालोनी स्तिथी आवास पर शोक-संवेदना प्रकट करने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय पहुँचे परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट किये व स्व.पशुपतिनाथ सिंह को श्रद्धांजलि दिए व उनके घायल पुत्र के स्वास्थ की जानकारी लिए।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा की भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था दम तोड़ती नजर आ रही है।प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ट नेता श्री पशुपतिनाथ सिंह की निर्मम हत्या अत्यंत विचलितकारी घटना है।शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते है व हत्यारो को कठोरतम सजा मिले।प्रचारतंत्र के माध्यम से जंगलराज की खबर को मुख्यमंत्री जी छिपाते फिरते है।बड़े दुर्भाग्य की बात यह है आज मुख्यमंत्री अपने 101 वे वाराणसी दौरे पर आए और चले गए लेकिन अपने ही पार्टी के नेता जिनकी 48 घण्टे पूर्व निर्मम हत्या हुई श्री पशुपतिनाथ सिंह की उनके आवास पर उनके परिजनों से मिलना उचित नही समझे।मुख्यमंत्री जी की असंवेदनशीलता जगजाहिर है।प्रदेश के हर जिलों में अपराध सर चढ़ कर बोल रहा है।उत्तर प्रदेश अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना बन गया है।स्तिथी यह है की मनबढो की शिकायत पशुपतिनाथ सिंह ने स्थानीय भाजपा के कैंट विधायक से की थी और कैण्ट विधायक का बयान आता है की पुलिस ने कोई सुनवाई नही की यह हाल है पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार का।यूपी सरकार में शराब का कारोबार भी खूब फल फूल रहा है यूपी सरकार ने होम लाइसेंस के नियम तक जारी कर दिए है।लॉकडाउन के बाद सबसे पहले शराब की दुकाने खोली गई थी।दुष्कर्म, हत्या,अपहरण,सरकार की पर्यायवाची बन गयी है।प्रदेश का कोई कोना अपराध मुक्त नही है।भाजपा की दूसरी सरकार के छह माह भी वैसे ही बिना कोई काम किए बीत गए जैसे पिछले पांच साल बीते थे। इस सरकार के मंत्री विधायक आरोप-प्रत्यारोप में जूझते रहते है। भ्रष्टाचार व अपराधियों पर कहीं अंकुश नहीं लगा। भाजपा की छह महीने की दूसरी सरकार में मुख्यमंत्री जी खुद ही असहाय दिखे हैं।प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र अपराध के जकड़ा हुआ है।कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब प्रदेश में लूट, हत्या, अपहरण की घटनाएं न होती हो।दम तोड़ती कानून व्यवस्था योगी राज के जंगलराज का प्रमाण देती है।भाजपा नेता तक सुरक्षित नही है इस सरकार में।
उक्त मौके पर :- प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,आंनद सिंह,ओमप्रकाश ओझा,अनुभव राय, विकास कौण्डिल्य, अमित पाठक,अशोक सिंह,पीयूष श्रीवास्तव समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।