चन्दौली
भाकपा-माले ने योगी सरकार पर लगाया अगंभीरता का आरोप

23 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा-माले का संघर्ष जारी, 58 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना
चंदौली। 23 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा-माले और अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में सकलडीहा तहसील मुख्यालय पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 58वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता कामरेड रमेश राय ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार जनता के सवालों पर अगंभीर है। आज 58 दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी सवाल को हल नहीं किया जा रहा है, लेकिन यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक सवाल हल नहीं हो जाते।
धरना स्थल पर अलगू राम, मुन्नीलाल, सारनाथ राय, अंजना देवी, रेखा देवी, रेखा भारती, एपवा जिला उपाध्यक्ष कामरेड श्याम देई, साधना मौर्य आदि लोग मौजूद रहे। संचालन श्रवण कुशवाहा ने किया।
Continue Reading