चन्दौली
“भाईचारे का पर्व है होली” : अंकित जायसवाल
नवयुवक जन सेवा समिति ने वनवासी परिवारों में बांटे कपड़े, मिठाई और फुलझड़ी
चंदौली। नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली की पूर्व संध्या पर जरूरतमंदों की सेवा की परंपरा निभाई गई। समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल की अध्यक्षता में बगही स्थित वनवासी परिवारों के बीच जाकर कपड़े, मिठाई और फुलझड़ी का वितरण किया गया।
समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बताया कि जन सेवा ही समिति का मुख्य उद्देश्य है। समिति बीते दस वर्षों से लगातार विभिन्न त्योहारों पर जरूरतमंदों की सेवा कर रही है। होली, दिवाली, ईद, रमजान सहित अन्य प्रमुख त्योहारों के अवसर पर समिति द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों के बीच जाकर कपड़े, मिठाई, फुलझड़ी और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की जाती है।
समिति के प्रबंधक सुशील शर्मा ने बताया कि नवयुवक जन सेवा समिति समाज में सेवा भावना को बढ़ावा देने के लिए कई सामाजिक कार्य करती है। समिति का उद्देश्य है कि त्योहारों की खुशियां उन परिवारों तक भी पहुंचे, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। समिति न केवल त्योहारों पर बल्कि आपातकालीन स्थितियों में भी लोगों की मदद के लिए तत्पर रहती है।
नगर पंचायत सैयदराजा के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने नवयुवक जन सेवा समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि होली का पर्व भाईचारे और आपसी सौहार्द का प्रतीक है। ऐसे में समिति द्वारा जरूरतमंदों की सेवा करना एक उत्कृष्ट प्रयास है। उन्होंने कहा कि समाज के सक्षम लोगों को भी समिति के प्रयासों में सहयोग करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक सहायता पहुंच सके।
समिति द्वारा वर्षभर किए जाने वाले प्रमुख कार्यों में दशहरे पर मेडिकल कैंप का आयोजन, मोहर्रम के अवसर पर नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा, छठ पर्व पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, शीतकाल (1 नवंबर से 31 जनवरी) तक कपड़ा व कंबल वितरण और वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण अभियान जैसे कार्यक्रम शामिल है।
कार्यक्रम में गोमसी मोदनवाल, पत्रकार घूरेलाल कन्नौजिया सहित समिति के अन्य सदस्य व स्थानीय लोग उपस्थित रहे। समिति ने भविष्य में भी जन सेवा के कार्य जारी रखने का संकल्प लिया।