गाजीपुर
भांवरकोल थाना परिसर में 10 आपत्तियों का हुआ निस्तारण

गाजीपुर। जनपद के भांवरकोल थाना परिसर में शनिवार को तहसील और पुलिस प्रशासन द्वारा जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु सुनवाई का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार मुहम्मदाबाद भगवान पांडे और थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय मौजूद रहे।
सुनवाई के दौरान कुल 19 आपत्तियां प्राप्त हुईं, जिनमें से 10 आपत्तियों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। निस्तारित प्रार्थना पत्रों में चार पुलिस विभाग से संबंधित रहे, जबकि छह प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से जुड़े थे। शेष नौ आपत्तियों के संबंध में अधिकारियों ने निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर मौके का मुआयना कर उनका निस्तारण किया जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय कानूनगो, लेखपाल समेत रामाश्रय यादव, योगेश्वर, शशि भूषण सिंह, अफसर अली, अखिलेश कुमार, राहुल, संदीप कुमार, रमेश राय सहित कई लोग उपस्थित रहे।