वाराणसी
भव्य उत्सव में मनाई गई विश्वकर्मा पूजा, कर्मचारियों ने लिया तकनीकी उत्कृष्टता का संकल्प

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में भगवान विश्वकर्मा का पूजन उत्सव श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बरेका के महाप्रबंधक एस. के. श्रीवास्तव ने पूजा स्थल पर उपस्थित होकर अधिकारियों, कर्मचारियों और पूरे कार्यबल को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बरेका परिवार के सतत विकास, कुशल निर्माण और तकनीकी उत्कृष्टता के लिए भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना की।
बरेका परिसर में भक्तिमय माहौल और विशेष सजावट
विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पूरे बरेका परिसर को रंग-बिरंगे झंडियों, फूलों, तोरणों और विद्युत लाइटों से सजाया गया। कर्मचारियों ने अपने कार्यस्थलों की सफाई और सजावट में पूरी सक्रियता दिखाई। हर विभाग में भगवान विश्वकर्मा के चित्रों के सामने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई। इस वर्ष पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए मूर्तियों की बजाय भगवान के चित्रों का पूजन किया गया, जो एक सराहनीय पहल साबित हुई।
सभी प्रमुख कार्यस्थलों में पूजा का आयोजन
पूजन उत्सव के दौरान लोको असेम्बली शॉप, ट्रेक्शन असेम्बली शॉप, टूल रूम, ट्रक मशीन शॉप, लोको टेस्ट शॉप, न्यू ब्लॉक शॉप, इंजन डिवीजन, स्टोर डिपो, विद्युत अनुभाग, सिविल अनुभाग, अभिकल्प विभाग और ट्रेनिंग टेक्निकल सेंटर (TTC) समेत सभी प्रमुख कार्यस्थलों पर पूजा कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी विभागों को विशेष रूप से सजाया गया और कार्यस्थलों को सजीव कला दीर्घा में बदल दिया गया।
चोलापुर विद्युत उपकेंद्र पर विश्वकर्मा पूजन
वाराणसी के चोलापुर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर बुधवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा उत्साहपूर्ण रूप से संपन्न हुई। कर्मचारियों और अधिकारियों ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के सामने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। इस दौरान, उपकेंद्र के सुचारु संचालन और क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए आशीर्वाद मांगा गया। पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया और सभी ने एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दी।