वाराणसी
भरभरा कर गिरा जर्जर मकान, आवागमन बाधित

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
वाराणसी में दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के खालिसपुर जंगमबाड़ी में शनिवार को जर्जर मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। एकाएक हुई इस घटना से किसी को कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन क्षेत्र में अफ़रा-तफ़री का माहौल जरूर बन गया था। मकान ध्वस्त होने की तेज आवाज सुनकर लोग सहम गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
मकान गिरने से मलबे के कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पूरी तरह से आवागमन बाधित हो गया है। ऐसे में यहां से गुजरने वाले वाहन सवारों को घुमकर जाना पड़ रहा है। वहीं जेसीबी और अन्य माध्यम से मलबा हटाने की कवायद की जा रही है।
Continue Reading