वाराणसी
भक्तिरस में डूबा बच्छाॅंव गांव

प्रधान रामचरित पटेल के नेतृत्व में हनुमान मंदिर में 6 दिवसीय सुंदरकांड का शुभारंभ
वाराणसी के काशी विद्यापीठ ब्लाक के बच्छाॅंव गांव के प्रधान रामचरित पटेल अपने क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर में हरि कीर्तन पाठ का मंगलवार से आयोजन करा रहे हैं। इस पाठ का समापन 22 जनवरी के दिन शाम को होगा और उसी दिन भंडारे का भी आयोजन किया जाना है।
जयदेश न्यूज़ के माध्यम से प्रधान रामचरित पटेल ने बताया कि, वह हर साल हनुमान मंदिर में हरि कीर्तन पाठ का आयोजन कराते रहते हैं। पंडित सुभाष मिश्रा एवं गंगेश्वर पटेल हरि कीर्तन कर रहे हैं। इस धार्मिक कीर्तन में तमाम ग्रामीण हर्षोल्लास भाव से शामिल हो रहे हैं।
Continue Reading