वायरल
ब्लॉक कार्यालय की उदासीनता से मनरेगा मजदूर बेहाल, जिलाधिकारी से लगाएंगे गुहार
संत कबीर नगर। विकासखंड साथा के ग्राम पंचायत बरईपार में मनरेगा जॉब कार्ड धारक इन दिनों ई-केवाईसी कराने के लिए ब्लॉक कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं। एक हफ्ता बीत जाने के बावजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी है।
ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार ब्लॉक कार्यालय जाकर जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे मनरेगा जॉब कार्ड धारकों में आक्रोश व्याप्त है।
एक आहत जॉब कार्ड धारक ने कहा कि यदि शीघ्र ही ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई, तो वह जिलाधिकारी को लिखित शिकायत देकर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा।
आम जनमानस सवाल उठा रहा है — आखिर कब पड़ेगी संत कबीर नगर जिले के जिम्मेदार अधिकारियों की निगाहें इन परेशान मजदूरों पर?
